A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2018: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, चोटिल तमीम इकबाल एशिया कप से बाहर

Asia Cup 2018: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, चोटिल तमीम इकबाल एशिया कप से बाहर

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हाथ में फ्रेक्चर के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी मैचों में नहीं खेल पायेंगे।

चोटिल तमीम इकबाल एशिया कप से बाहर - India TV Hindi Image Source : AP चोटिल तमीम इकबाल एशिया कप से बाहर 

ढाका। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल हाथ में फ्रेक्चर के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी मैचों में नहीं खेल पायेंगे। बांग्लादेश टीम के मैनेजर खालिद महमुद ने दुबई में एएफपी से सोमवार को कहा, ‘‘ उसके हाथ में दो जगह फ्रेक्चर है। वह अगले तीन से चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे।’’ 

श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में तमीम अपने साहसिक प्रयास के कारण बांग्लादेश के नायक बन कर उभरे थे। कलाई में फ्रेक्चर के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गये थे लेकिन इसके बाद भी वह बल्लेबाजी के लिये उतरे और दसवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की। इस मैच को बांग्लादेश ने 137 रन से जीता। 

मैच के दूसरे ओवर में ही सुरंगा लकमल की गेंद पर उनके कलाई पर चोट लग गयी। इसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अस्पताल से आने के बाद उनके चोटिल हाथ में स्लिंग (पट्टी) लगा था जिससे लोगों ने कयास लगया कि अब वह मैच में आगे नहीं खेल पायेंगे लेकिन उन्हेंने बल्लेबाजी के लिए उतरकर सब को चौका दिया। नौवां विकेट गिरने के बाद चोटिल तमीम शतकीय पारी खेलने वाले मुश्फिकर रहीम का साथ देने के लिए मैदान में उतरे। 

मुश्फिकर ने दसवें विकेट लिए 2.4 ओवर में 32 रन जोड़े और वह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। बांग्लादेश ने 261 रन बनाने के बाद श्रीलंका को 35.2 ओवर में 124 रन पर आउट कर 137 रनों से करारी शिकस्त दी।

Latest Cricket News