A
Hindi News खेल क्रिकेट टेलर ने कहा, आईपीएल से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बहुत फायदा हुआ

टेलर ने कहा, आईपीएल से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बहुत फायदा हुआ

‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे (आईपीएल में) कुछ टीमों की तरफ से और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।"

केन विलियमसन, रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES केन विलियमसन, रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल

मुंबई। न्यूजीलैंड के वरिष्ठ बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने से बहुत अधिक फायदा मिला। टेलर ने कोलंबो से पीटीआई से कहा,‘‘मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे (आईपीएल में) कुछ टीमों की तरफ से और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।"

इसके आगे उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य टीमों का प्रभामंडल रहा है। मुझे लगता है कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के बीच इस अंतर को पाटने में न्यूजीलैंड क्रिकेट की मदद की।’’

उन्होंने कहा,‘‘एक बार जब आप उन खिलाड़ियों को जानने लग जाते हैं। आपकी उनकी क्रिकेट की समझ को जानने लगते हो और उन्हें अभ्यास करते हुए देखते हो और इससे न्यूजीलैंड क्रिकेट को काफी मदद मिली।’’

टेलर ने कहा,‘‘जो खिलाड़ी यहां आकर खेले और जो आने वाले वर्षों में खेलेंगे उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने से फायदा मिलेगा।’’ 

टेलर विभिन्न आईपीएल टीमों से जुड़े रहे जिनमें पुणे वारियर्स (अब भंग), राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर शामिल हैं। 

Latest Cricket News