A
Hindi News खेल क्रिकेट कोच चुनने वाली समिति के इस सदस्य ने दिया संकेत, रवि शास्त्री ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच

कोच चुनने वाली समिति के इस सदस्य ने दिया संकेत, रवि शास्त्री ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य अंशुमान गायकवाड़ ने आंशिक रूप से टीम इंडिया का कोच रवि शस्त्री को बता डाला है।

रवि शास्त्री- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रवि शास्त्री, हेड कोच टीम इंडिया 

सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शुक्रवार को कहा कि कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी की समिति को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह तीनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) बनाएंगे, जिसमें हितों का टकराव नहीं होगा। इसी बीच समिति के सदस्य अंशुमान गायकवाड़ ने आंशिक रूप से टीम इंडिया का कोच रवि शस्त्री को बता डाला है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि विश्व को की हार के बाद अब टीम इंडिया का कोच शायद नहीं बदलने वाला है। 

अंशुमान गायकवड़ ने मिड डे को दिए बयान में साफ़ तौर पर कहा, “नतीजों को अगर देखा जाए तो उन्होंने (रवि शास्त्री) काफी अच्छा काम किया है। इसलिए रवि के अलावा मेरी नजर में कोचिंग(सपोर्टिंग स्टाफ) में बाकी सभी पद खुले हैं। कौन आवेदन कर रहा है, उनकी साख और क्या मापदंड हैं वो सब बीसीसीआई को तय करना है।”

अंशुमान गायकवड़ ने आगे कहा, “जब मैं कोच था तब मेरे पास सिर्फ एक डॉक्टर था। ये कम्फर्ट जोन के साथ-साथ योग्यता के बारे में है। ये मूल रूप से  सिर्फ एक समझ है। हम उम्मीदवारों के बारे में विशुद्ध रूप से देखेंगे कि वे क्या कर सकते हैं।”

इतना ही नहीं इसके आगे बिना किसी खिलाड़ी से सलाह मशविरा करें टीम इंडिया के कोच को चुनना अंशुमान ने काफी कठिन काम बताया है। उन्होंने कहा, “ये बाहर से आसान लग रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसी छोटी चीजें हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं। कप्तान और दूसरे खिलाड़ियों के साथ संगतता एक महत्वपूर्ण पहलू है। तकनीकी रूप से ह्यूमन मैनेजमेंट सबसे अहम कारक है। मुझे पता है कि एक कोच के रूप में मेरे व्यक्तिगत अनुभव से कितना महत्वपूर्ण प्रबंधन हैं।”

इसके आगे अंशुमान ने कहा, “हम पूर्ण रूप से बाहरी हैं। हम कुछ खिलाड़ियों से बात करना पसंद करेंगे, ये समझने के लिए कि बीसीसीआई हमें अनुमति देता है तो उन्हें क्या लगता है। अगर उनसे बात संभव नहीं है, तो हम अपनी विशेषज्ञ राय के साथ जाएंगे। जैसे हमने महिला कोच के चयन के साथ किया था। बाकी आश्वसन दिया है, हम अपने प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोगों को चुनेंगे।”

बता दें की अंशुमान गायकवाड़ ने साल 1997-99 में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में काम किया था। जिसके चलते उन्हें कपिल देव के साथ हेड कोच चुनने वाली समिति का अहम सदस्य बनाया गया है।

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए सूत्रों के अनुसार वर्तमान कोच रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने और न्यूजीलैंड को 2015 विश्वकप फाइनल तक पहुँचाने वाले माइक हेसन भी आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में कौन कोच बनता है ये आने वाला वक़्त तय करेगा। हालाँकि हवा का रुख शास्त्री की ओर अधिक है।

Latest Cricket News