A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे वनडे मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, हो सकते हैं ये बदलाव

दूसरे वनडे मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, हो सकते हैं ये बदलाव

बीसीसीआई ने हाल ही में दूसरे वनडे मैच के लिए बिना किसी बदलाव के 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है।

Kuldeep Yadav- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बीसीसीआई ने हाल ही में दूसरे वनडे मैच के लिए बिना किसी बदलाव के 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हाल ही में दूसरे वनडे मैच के लिए बिना किसी बदलाव के 12 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार भी टीम में केएल राहुल और मनीष पांडे को जगह नहीं मिली है। भारत पहले वनडे में कुलदीप यादव को बाहर बैठा कर तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और खलील अहमद के अलावा 2 स्पिनर चहल-जडेजा के साथ मैदान पर उतरा था, लेकिन ये सभी गेंदबाज वेस्टइंडीज को बढ़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में नाकामयाब रहे थे। इस वजह से भारत आज कुलदीप यावद को मौका दे सकती है। आईए जानते हैं भारत की दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित एकादश-

ओपनिंग: इस मैच में भी ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदारी राहित शर्मा और शिखर धवन के कंधों पर ही होगी। पहले वनडे मैच में शिखर धवन जल्द ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। धवन इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों से हिसाब चुकता करना चाहेंगे।

मिडिल ऑर्डर: भारतीय मिडल ऑडर में कप्तान कोहली का साथ देने के लिए अंबाति रायडू, युवा ऋषभ पंत, अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी है। कोहली के अलावा भारतीय मिडल ऑडर पिछले कुछ समय से कमाल दिखाने में नाकामयाब रहा है। पिछले मैच में भी रायडू को अंत में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। उम्मीद है अगर इस मैच में इन सभी को मौका मिलता है तो सभी अच्छा परफॉर्म करने का काम करेंगे। 

गेंदबाजी: भारतीय टीम पिछले मैच में तीन तेंज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में नाकामयाब रहे थे। विशाखापट्टनम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, इसे देखते हुए कप्तान कोहली कुलदीप यादव को टीम में जगह दे सकते हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि बाहर किसे किया जाए। अगर पिछले मैच के आंकड़ों का आकलन किया जाए तो उमेश यादव की जगह कुलदीप को खिलाया जा सकता है। उन्होंने ना तो पिछले मैच में कोई विकेट लिया था और उन्होंने 6.40 की इकॉन्मी से रन भी लुटाए थे।

भारत की संभावित एकादश-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाति रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहम

Latest Cricket News