A
Hindi News खेल क्रिकेट स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया ये खास संदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया ये खास संदेश

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 18 तारीख से खेला जाना है।

<p>इंग्लैंड में...- India TV Hindi इंग्लैंड में स्वतंत्रता दिवस मनाती भारतीय टीम। Photo: Twitter

भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरंगा फहरा कर 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। टीम के खिलाड़ी नॉटिंघम रवान होने से पहले झंडा फहराने के लिए होटल के बाहर इकट्ठा हुए। इस मौके पर कोहली ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ब्रिटेन से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।’’ इस मौके पर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए खुद की तस्वीरों को साझा किया। 

कुलदीप ने ट्वीट किया, ‘‘एक भारतीय होना महान भावना है। उम्मीद है कि तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराएगा। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता कुछ और नहीं बल्कि बेहतर होने का मौका है। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’’ इस मौके पर बीसीसीआई ने भी टीम के जश्न का एक वीडियो साझा किया। 

पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पीछे चल रही है और अब भारत के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका होगा। अगर टीम इंडिया तीसरे मैच को हार जाती है तो फिर सीरीज भी गंवा बैठेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा।

Latest Cricket News