A
Hindi News खेल क्रिकेट OMG! कमाई के मामले में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री आगे हैं कप्तान विराट कोहली से

OMG! कमाई के मामले में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री आगे हैं कप्तान विराट कोहली से

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती भले ही विश्व के टॉप बल्लेबाज़ों में होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कमाई की तो कोहली टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री से पीछे हैं.

Ravi Shastri, Virat Kohli- India TV Hindi Ravi Shastri, Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गिनती भले ही विश्व के टॉप बल्लेबाज़ों में होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कमाई की तो कोहली टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री से पीछे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर आधारित आंकड़ों पर नज़र डालें तो विराट कोहली ने इस साल अब तक दस लाख डॉलर यानी 6 करोड़ 50 लाख रुपये कमाएं हैं जबकि चीफ कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सालाना 11 लाख 70  हज़ार डॉलर यानी सात करोड़ 60 लाख रुपये मिलते हैं. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ इस साल 9 करोड़ 50 लाख रुपये कमाएंगे. स्टीव इस मायने में सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

दिलचस्प बात ये है कि इस कमाई में टी20 लीग, घरेलू क्रिकेट और विज्ञापन से होने वाली कमाई शामिल नही है. ज़्यादातर क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को बेचे गए कमर्शियल राइट्स से होने वाली कमाई का एक हिस्सा देते हैं. बाकी बोर्ड या तो देते नही या फिर अलग तरह से हिस्सा बांटते हैं. ज़ाहिर है ऐसे में खिलाड़ियों की कमाई में बहुत असमानता हो जाती है. जो खिलाड़ी जितना अमीर होता जाता उतनी ही असमानता बढ़ती जाती है.

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स

स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बोर्ड के साथ अनुबंध और मैच फीस से 1.47 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9 करोड़ 50 लाख रुपये होती है.

जो रुट- इसी तरह इंग्लैंड के कप्तान जो रुट 8 करोड़ रुपये सा ज़्यादा कमाते हैं.

विराट कोहली- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. उनकी अनुबंध और मैच फीस से 6 करोड़ 50 लाख रुपये कमाई होती है.

फ़ाफ डूप्लेसिस (साउथ अफ्रीका)- लगभग 3 करोड़ रुपये

एंजलो मैथ्यूज़ (श्रीलंका)- लगभग 2 करोड़ रुपये

सरफ़राज़ अहमद (पाकिस्तान)- लगभग 2 करोड़ रुपये

जैसन होल्डर (वेस्ट इंडीज़) लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये

कैन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)- लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- लगभग 90 लाख रुपये

Latest Cricket News