A
Hindi News खेल क्रिकेट आईएमजी रिलायंस के साथ करार करके शिखर धवन ने दिया ये बड़ा बयान

आईएमजी रिलायंस के साथ करार करके शिखर धवन ने दिया ये बड़ा बयान

शिखर धवन ने बुधवार को आईएमजी रिलायंस के साथ विशिष्ट वैश्विक मार्केटिंग एवं प्रबंधन करार किया।

Shiikhar Dhawan- India TV Hindi Image Source : PTI Shiikhar Dhawan

मुंबई| भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को आईएमजी रिलायंस के साथ विशिष्ट वैश्विक मार्केटिंग एवं प्रबंधन करार किया। आईएमजी रिलायंस इससे पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय क्रिकेटरों के साथ अनुबंध कर चुका है।

धवन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईएमजी रिलांयस जो सेवा देता है वह भारत में सबसे अलग है। मैं ऐसी कंपनी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं क्रिकेट पर ध्यान लगाकर देश को गौरवांवित करना जारी रखूंगा तो मुझे पता है कि मैदान के बाहर आईएमजी रिलायंस के रूप में मेरी नई टीम है जो मेरी प्रतिभा को अधिकतम करने में मदद करेगी। ’’

34 साल के धवन ने अब तक भारत की ओर से 34 टेस्ट और 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आठ हजार से अधिक रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News