A
Hindi News खेल क्रिकेट मुंबई टी20 लीग के बहिष्कार की मालिकों ने दी धमकी, जानिए क्या है कारण

मुंबई टी20 लीग के बहिष्कार की मालिकों ने दी धमकी, जानिए क्या है कारण

पत्र में टीम मालिकों ने कहा है कि अगर एमसीए लीग का प्रभार अपने हाथों में नहीं लेता है तो वे इसमें हिस्सा नहीं लेंगे।

Cricket Bat & Ball- India TV Hindi Image Source : GETTY Cricket Bat & Ball

मुंबई| टी20 मुंबई लीग के टीम मालिकों ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के लीग का प्रभार नहीं संभालने की स्थिति में टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है। टीम मालिकों ने यहां बैठक के बाद एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को पत्र लिखा। 

पत्र में टीम मालिकों ने कहा है कि अगर एमसीए लीग का प्रभार अपने हाथों में नहीं लेता है तो वे इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इस लीग का संचालन अभी एक निजी कंपनी कर रही है जिसने एमसीए के साथ करार किया है। 

संपर्क करने पर एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट एमसीए के संविधान के अनुसार होगा और यह मालिकों तथा निजी कंपनी दोनों के लिए फायदे की स्थिति है। अधिकारी ने कहा, ‘‘निजी फर्म को लीग में कुछ भूमिका दी जाएगी।’’ 

Latest Cricket News