A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान टेस्ट, ब्रिटेन दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 मई को, विराट कोहली रहेंगे बाहर

अफगानिस्तान टेस्ट, ब्रिटेन दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 मई को, विराट कोहली रहेंगे बाहर

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 मई को होगा। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘आठ मई को तीन टीमों का चयन किया जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ एमकमात्र टेस्ट 14 से 18 जून तक खेला जाएगा, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले भारत डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम पहले ही घोषित किए जाने का फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि साफ हो सके कि कौन अफगानिस्तान टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं क्योंकि विराट कोहली और ईशांत शर्मा काउंटी क्रिकेट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। 

कोहली इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 27 जून से शुरू हो रही दो वनडे मैचों की सीरीज से भी बाहर रहेंगे क्योंकि कोहली का अंतिम काउंटी मैच 28 जून को खत्म होगा। चेतेश्वर पुजारा हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे और मैच खेलकर फिर ब्रिटेन लौट जाएंगे क्योंकि उनकी काउंटी टीम यार्कशायर इस दौरान कोई मैच नहीं खेलेगी। कुछ खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड का वीजा हासिल करना भी एक मुद्दा होगा जिससे बोर्ड ने चयनकर्ताओं को जल्द ही टीम घोषित करने को कहा। 

सीएओ विनोद राय पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिए जून में कम से कम छह से सात टेस्ट विशेषज्ञ हालात से तालमेल बैठाने के लिए भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार भारतीय ए टीम में सीनियर टीम के सात नियमित खिलाड़ी हैं जिसमें अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। ये अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के तुरंत बाद ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। 

Latest Cricket News