A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हैं पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हैं पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 से हार के बाद कप्तान अजहर अली  ने कहा कि इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट के गौरव को ठेस पहुंचा है।

Azhar Ali, Australia vs Pakistan, AUS vs PAK, David Warner, David Warner 300- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Azhar Ali

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने अपनी निराशा जाहिर की है। अजहर ने कहा की ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवाना अस्वीकार्य है और इससे पाकिस्तान क्रिकेट के गौरव को ठेस पहुंची है। 

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा जिसमें उन्होंने टी-20 सीरीज 0-2 से गंवायी जिसके बाद उन्हें दो टेस्ट मैचों में पारी की शिकस्त झेलनी पड़ी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा थी। 

अजहर ने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह काफी निराशाजनक है कि हमने दो टेस्ट गंवा दिये। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार ने हमारे क्रिकेट गौरव को ठेस पहुंचायी है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम वहां सारी तैयारियों और सकारात्मक सोच के साथ पहुंचे थे। इसलिये पारियों में मिली दो हार स्वीकार्य नहीं है और मैं इसके लिये कोई बहाना नहीं बनाऊंगा। ’’ 

ऑस्ट्रेलिया के बाद पाकिस्तान अपने घर में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और आखिरी मैच 19 नवंबर से करांची में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News