A
Hindi News खेल क्रिकेट क्यूरेटर का खुलासा लखनऊ की पिच पर 130 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा

क्यूरेटर का खुलासा लखनऊ की पिच पर 130 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा

एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 130 से ज्यादा का स्कोर विजयी स्कोर साबित हो सकता है। 

<p>भारत बनाम...- India TV Hindi Image Source : AP भारत बनाम वेस्टइंडीज

लखनऊ: टी20 को हमेशा बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के कम स्कोर वाला होने की उम्मीद है। लखनऊ में 24 साल के लंबे इंतजार के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है जहां नए इकाना स्टेडियम पहली बार अंतररा्ष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। 

एक स्थानीय क्यूरेटर के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 130 से ज्यादा का स्कोर विजयी स्कोर साबित हो सकता है। क्यूरेटर ने बताया, ‘‘निश्चित तौर पर यह बड़े स्कोर वाला मैच नहीं होगा। पिच के दोनों तरफ लंबी सूखी घास है और बीच में पिच टूटी हुई है। यह धीमे उछाल वाली पिच है और शुरुआत से ही स्पिनरों के बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इस पिच को ओडिशा के बालंगीर से मिट्टी लाकर बनाया गया है जो अपनी धीमी प्रकृती के लिए जानी जाती है। दोनों टीमों को रन बनाने और लंबी स्क्वायर बाउंड्री के कारण बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होगी।’’ 

यहां शुरुआत से ही पिच तैयारी करने का प्रभार बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटकर दलजीत सिंह को सौंपा गया है और उन्होंने रविंद्र चौहान, शिव कुमार और सुरेंद्र जैसे यूपीसीए के क्यूरेटर की मदद से पिच तैयार की है। 

पिच पर काम करने वाले एक और क्यूरेटर ने कहा कि अगर पिच तैयार करने के लिए स्थानीय मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता तो मंगलवार को यहां काफी रन बनते। सतह के अलावा ओस के कारण भी परेशानी हो सकती है। 

स्थानीय क्यूरेटर ने कहा,‘‘आउटफील्ड शानदार और तेज है लेकिन ओस निश्चित तौर पर बड़ी भूमिका निभाएगी। उत्तर भारत में सर्दियां शुरू हो रही हैं और पहली गेंद से ही ओस बड़ी भूमिका निभाएगी। इसलिए गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर नहीं जाएगी और बल्लेबाजों को काफी रन दौड़ने होंगे।’’ 

Latest Cricket News