A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक टेस्ट के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। पहले दिन  68.1 ओवर दूसरे दिन 18.2 और तीसरे दिन 5.2 ओवर का खेल होने के बाद चौथा दिन का खेल बिना गेंद फेके ही रद्द कर दिया गया। 

Pakistan vs Sri Lanka 1st Test, PAK vs SL, Sri Lanka Tour Of Pakistan,- India TV Hindi Image Source : AP The fourth day of the historic Test between Pakistan and Sri Lanka was played by rain

रावलपिंडी। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। पहले दिन  68.1 ओवर दूसरे दिन 18.2 और तीसरे दिन 5.2 ओवर का खेल होने के बाद चौथा दिन का खेल बिना गेंद फेके ही रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें खराब मौसम के कारण इस्लामाबाद में अपने होटलों में ही रुकीं और स्टेडियम में नहीं आईं। मैदानकर्मियों ने पिच को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कवर के ऊपर से पानी सुखाया और सुपर सोपर का भी इस्तेमाल किया लेकिन आसमान में छाए बादल और खराब रोशनी के कारण मैदानी अंपायरों रिचर्ड कैटलबोरो और माइकल गफ ने स्थानीय समयानुसार 12 बजे दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने अभी तक 6 विकेट पर 282 रन बना लिए हैं। धनंजय डिसिल्वा 87 जबकि दिलरुवान परेरा छह रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 83 रन देकर दो जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 58 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

रविवार को मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गई है लेकिन चार दिन में इतने ओवर तक खेल नहीं होने के कारण मैच में नतीजे की संभावना बेहद कम है। दूसरा टेस्ट कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा। मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत के बाद यह पाकिस्तान की जमीन पर पहला टेस्ट है। 

Latest Cricket News