A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड में इस ख़ास अवार्ड को पाने वाले छठे खिलाड़ी बेन स्टोक्स

इंग्लैंड में इस ख़ास अवार्ड को पाने वाले छठे खिलाड़ी बेन स्टोक्स

स्टोक्स इसी के साथ यह अवॉर्ड पाने वाले इंग्लैंड के छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

Ben Stokes- India TV Hindi Image Source : ENGLAND Ben Stokes

लंदन। हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को साल के प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। स्टोक्स ने इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 135 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई थी।

बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "आपको जब यह अवॉर्ड मिलता है तो आपको काफी गर्व महसूस होता है क्योंकि आपके साथी इसके लिए आपको वोट देते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने 2019 में एक टीम के तौर पर जो किया वो शानदार है। विश्व कप जीतना, एशेज ड्रॉ कराना, ऐसा सीजन शानदार रहा। इस पर मुझे गर्व है।"

स्टोक्स इसी के साथ यह अवॉर्ड पाने वाले इंग्लैंड के छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रयान हिग्गिंस, डोमिनिक सिब्ले और सिमोन हार्मर को पीछे छोड़ा है।

Latest Cricket News