A
Hindi News खेल क्रिकेट डेविड वॉर्नर और डी कॉक के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो हुआ वायरल, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव

डेविड वॉर्नर और डी कॉक के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो हुआ वायरल, साथी खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव

डेविड वॉर्नर- India TV Hindi डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं जिसके बाद साथी खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ता है।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान ये घटना तब हुई जब ब्रेक के लिए दोनों टीम पवेलियन जा रही थी। वहीं वॉर्नर और डी कॉक बहस करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है वॉर्नर, डी कॉक पर हावी हो रहे हैं और अगर साथी खिलाड़ी उन्हें नहीं रोकने तो वो हाथापाई पर उतर आते। ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान स्टीव स्मिथ वॉर्नर को समझाते हैं और उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने को कहते हैं। ​क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन आस्ट्रेलिया की जीत निश्चित मानी जा रही थी और हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। 

वीडियो देखें:

Latest Cricket News