A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 आज

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआत दो मैच गंवाकर तीन मैचों की

भारत और दक्षिण...- India TV Hindi भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 आज

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआत दो मैच गंवाकर तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार चुकी है। उसे धर्मशाला में सात विकेट से और कटक में छह विकेट से हार मिली थी।

अब भारतीय टीम यह अंतिम मुकाबला जीतकर एकदिवसीय सीरीज के लिए कानपुर प्रस्थान करना चाहेगी। दोनों टीमो के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अनुसार, ईडन की पिच गुरुवार को बल्लेबाजी के अनुकूल होगी।

अगर भारतीय बल्लेबाजी चल जाती है तो भारतीय प्रशंसकों को रोहित, कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से अच्छी पारियों की उम्मीद रहेगी।

हालांकि बल्लेबाजी के अनुकूल पिच का फायदा दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, ड्यूमिनी और डेविड मिलर भी उठाना चाहेंगे।

भारत के लिए स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। अश्विन ने बाराबती स्टेडियम में 93 रनों के मामूली लक्ष्य का बचाव करते हुए बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी और तीन विकेट हासिल किए थे।

ओवरऑल देखें तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते 10 टी-20 मैचों में से छह मैच जीतने में सफल रही है।

टीमें (संभावित) :

भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद।

दक्षिण अफ्रीका - फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो।

Latest Cricket News