A
Hindi News खेल क्रिकेट इस 20 साल के अफगानी खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, कर डाली युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

इस 20 साल के अफगानी खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, कर डाली युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

20 साल के हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने दुबई में हो रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लेजेंड्स के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया है।

hazratullah zazai- India TV Hindi Image Source : ICC 20 साल के हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने दुबई में हो रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लेजेंड्स के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया है।

युवारज सिंह ने आज से 11 साल पहले टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे, लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अफगानिस्तान के एक उभरते सितारे ने कर ली है। 20 साल के हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने दुबई में हो रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख लेजेंड्स के खिलाफ ये कारनामा करके दिखाया है।

इतना ही नहीं हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने इसी के साथ टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में भी युवाराज सिंह की बराबरी कर ली है। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने भी इस मैच में अपना अर्धशतक इतनी ही गेंदों में पूरा किया।

हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने यह 6 छक्के अब्दुल्ला मजारी की गेंद पर जड़े। आउट होने से पहले हजरतुल्ला ज़ज़ाई 17 गेंदों पर 62 रन जड़े, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 364।71 का था।

 उल्लेखनीय है, पहली बल्लेबाजी करते हुए बल्ख लेजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। बल्ख लेजेंड्स की तरफ से क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 2 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी काबुल जवानन की टीम को हजरतुल्ला ज़ज़ाई ने तूफानी शुरुआत तो दी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है उनकी टीम यह मैच जीत नहीं पाएगी, खबर लिखे जाने तक उनकी टीम को 16 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है। 

Latest Cricket News