A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिस वोक्स को अब हो रहा है आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का पछतावा

क्रिस वोक्स को अब हो रहा है आईपीएल से अपना नाम वापस लेने का पछतावा

वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापिस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिये तरोताजा रहना चाहते हैं।

Chris Woakes, Chris Woakes IPL, Chris Woakes Delhi Capitals, Delhi Capitals, Indian Premier League, - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Chris Woakes

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ समय बिताने के लिये इस साल आईपीएल से नाम वापिस लिया लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसा करने की जरूरत ही नहीं थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है। 

वोक्स को आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने हालांकि बाद में यह कहकर नाम वापिस ले लिया कि वह इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सत्र के लिये तरोताजा रहना चाहते हैं। 

उन्होंने ‘द क्रिकेटर’ से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मुझे नाम वापिस लेना ही नहीं चाहिये था। मैने उस समय नहीं बताया लेकिन सितंबर में हमारे घर में नया मेहमान आने वाला है । उस फैसले की यह भी वजह थी ।’’ 

इसके अलावा उन्होंने कहा , '' खिलाड़ियों को कुछ समय के लिये पृथकवास में रहना पड़े तो भी वे खुशी खुशी रह लेंगे अगर तीन महीने के लिये रहना पड़े तो शायद नहीं रह पायें लेकिन तीन या चार सप्ताह के लिये रह सकते हैं ।''

यह भी पढ़ें- शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में ये क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। ऐसे में तीन महीने घर से दूर रहना कठिन था। परिवार से बढ़कर कुछ नहीं।’’ वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप में अपना कैरियर खत्म नहीं मानते। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नहीं मानता कि मेरा टी20 कैरियर खत्म हो चुका हूं । मैं अभी भी आईपीएल खेलना चाहता हूं।’’ 

कोरोना वायरस के चलते क्रिस वोक्स पृथकवास में भी रहने के लिए तैयार हैं। वोक्स ने टेलीग्राफ अखबार से कहा, ‘‘खिलाड़ियों को कुछ समय के लिये पृथकवास में रहना पड़े तो भी वे खुशी खुशी रह लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर तीन महीने के लिये रहना पड़े तो शायद नहीं रह पायें लेकिन तीन या चार सप्ताह के लिये रह सकते हैं।’’

Latest Cricket News