A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार

ब्रावो ने बताया कि धोनी बहुत ही साधारण इंसान हैं। उनसे आप कभी भी बात कर सकते हैं वह कभी भी आपको मना नहीं करेंगे। 

MS Dhoni, Dwayne Bravo, Chennai Super Kings, IPL, cricket news, latest updates, Stephen Fleming- India TV Hindi Image Source : PTI MS Dhoni and Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के अपने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है। ब्रावो ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर के पउमी म्बंगवा साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में बताया कि धोनी का स्वभाव सबके लिए विन्रम रहता है और यही कारण है टीम के खिलाड़ी उन्हें पसंद करते हैं।

ब्रावो ने कहा, ''वह टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और टीम की सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्हें हर कोई पसंद करता है। आप कभी भी धोनी से बात कर सकते हैं। वह आपके साथ वीडियो गेम खेल सकता है। वह हमेशा अपनी साथियों के लिए दरवाजे खुला रखता है।''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि सीएसके की सफलता पीछे धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग का बहुत बड़ा योगदान रहा है और फ्रेंचाइजी ने उन पर हर परिस्थिति में भरोसा भी जताया है। वह जो भी फैसला लेते हैं उसमें कोई बाहरी दखल नहीं दे सकता है। इसके अलावा वे दोनों ही खिलाड़ी एक बेहतरीन स्टूडेंट की तरह हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।''

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा, पुजारा और पियूष चावला के लिए जब U- 19 टीम के कोच ने BCCI से की थी यह खास सिफारिश

इस बातचीत के दौरान ब्रावो ने बताया कि धोनी बहुत ही साधारण इंसान हैं। उनसे आप कभी भी बात कर सकते हैं वह कभी भी आपको मना नहीं करेंगे। 

आपको बता दें कि ब्रवो लंबे समय से सीएसके के साथ खेल रहे हैं। वह साल 2011 में पहली बार सीएसके में शामिल हुए थे, तब से लेकर उन्होने इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 104 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 121 विकेट हासिल किया है।

इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने तीन बार (2010, 2011, 2018) आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

Latest Cricket News