A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद भारतीय टीम के साथ हुआ ऐसा जब बल्लेबाजों ने इस तरह गंवाए अपने विकेट

टेस्ट क्रिकेट में 11 साल बाद भारतीय टीम के साथ हुआ ऐसा जब बल्लेबाजों ने इस तरह गंवाए अपने विकेट

भारत के लिए पिछली बार इस तरह का वाक्या 2008-09 सीजन मे हुआ था जब मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे।

India vs Australia, cricket, sports, Run Out, Wicket- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs Australia, 3rd Test Match

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पारी में 244 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रनों की बढ़त हासिल हुई। हालांकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों भरसक प्रयास किया वह अपनी बल्लेबाजी को एक बड़ी पारी में तब्दील करें लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया और टीम इंडिया ने इस दौरान लगातार अपने विकेट गंवाए।

इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार ऐसा हुआ जब भारतीय टीम ने अपने तीन बल्लेबाज रन आउट के रूप में गंवाए। भारत के लिए टेस्ट इतिहास में इस तरह का यह सातवां मौका है।

ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने तीसरे दिन पहले पहले हनुमा विहारी (4) को रन आउट किया। सिंगल चुराने के प्रयास में विहारी जोस हेजलवुड द्वारा डाइरेक्ट थ्रो पर रन आउट किए गए। विहारी के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा था।

यह भी पढ़ें- Video : कमिंस की घातक गेंद से पंत की कोहनी हुई चोटिल, बीच मैदान में हुआ उपचार

इसके बाद पैट कमिंस और मार्नस लाबुशैन ने आपसी सूझबूझ की बदौलत रविचंद्रन अश्विन (10) को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया।

ऑस्ट्रेलियाई फील्डर नहीं रुके और रन चुराने का प्रयास कर रहे जसप्रीत बुमराह (0) को रन आउट कर भारत को नौवां झटका दिया। बुमराह को लाबुशैन ने डाइरेक्ट थ्रो पर आउट किया।

भारत के लिए पिछली बार इस तरह का वाक्या 2008-09 सीजन मे हुआ था जब मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे।

 

Latest Cricket News