A
Hindi News खेल क्रिकेट राजस्व संबंधी मुद्दों को लेकर टॉप खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से किया यह खास समझौता

राजस्व संबंधी मुद्दों को लेकर टॉप खिलाड़ियों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से किया यह खास समझौता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब पूर्वानुमान हटा दिया है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट राजस्व (एसीआर) के पूर्वानुमान विवाद के अपने नोटिस को वापस ले लिया है। 

Cricket Australia, Australia, CA, cricket news- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cricket Australia

कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए देश के टॉप खिलाड़ियों ने एक बड़ा समझौता किया है। इसके तहत उन्होंने कोरोना वायरस महामारी की अनिश्चितता के दौरान भविष्य के राजस्व के अपने मूल्यांकन को स्थगित कर करने को कहा है। 

शनिवार को इस समझौते के घोषित होने से पिछले एक महीने से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। इससे पहले जून में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020-21 वित्तीय वर्ष में राजस्व में लगभग 50 प्रतिशत कमी का अनुमान लगाया था। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब पूर्वानुमान हटा दिया है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट राजस्व (एसीआर) के पूर्वानुमान विवाद के अपने नोटिस को वापस ले लिया है। 

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ियों को एक राजस्व-साझा करने के आधार पर भुगतान किया जाता है। इसका मतलब यह है कि राजस्व अनुमान से अनुबंधित पुरूष और महिला क्रिकेटरों का वेतन प्रभावित हो सकता है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के संघ के समझौता ज्ञापन के मुताबिक अप्रैल के अंत तक राजस्व अनुमान को साझा करना होता है। उस समय इसे एक महीने तक टालने पर सहमत बनी थी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ सदी में एक बार आने वाली महामारी के दौरान 12 महीने पहले राजस्व का अनुमान लगना काफी चुनौतीपूर्ण है।’’ 

उन्होंन कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि हम एक ऐसी स्थिति में आ गए हैं, जो सभी पक्षों को अगले साल बातचीत करने के बारे में अधिक निश्चितता प्रदान करता है।’’ 

Latest Cricket News