A
Hindi News खेल क्रिकेट ट्रेंट बोल्ट की बिगड़ी तबीयत, नहीं लिया टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा

ट्रेंट बोल्ट की बिगड़ी तबीयत, नहीं लिया टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा

ब्लैंक कैप्स के आधिकारिक ट्विटर हैडल के मुताबिक, ‘‘ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस नहीं कर रहे है इसलिए एहतियात के तौर पर अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। उम्मीद है कि वह कल लौटेंगे।’’   

Trent Bolt Unwell does not participate in team's practice session- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Trent Bolt Unwell does not participate in team's practice session

मोनगानुई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बीमारी के कारण सोमवार को बे ओवल में टीम के अभ्यास सत्र को भाग नहीं लिया। बायें हाथ का यह गेंदबाज एहतियात के तौर पर टीम से दूर रहा। बोल्ट उन आठ खिलाड़ियों में शामिल है जो रविवार को शुरू हुए शिविर के पहले भाग में हिस्सा ले रहे है। इसमें उनके अलावा रोस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, जीत रावल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, टिम साउथी और नील वैगनर शामिल हैं। 

टीम के अभ्यास सत्र के दूसरे हिस्से के छह दिवसीय शिविर में लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमीसन, मार्टिन गुप्टिल, जिमी नीशम, विल सोमरविले और विल यंग भाग लेंगे। 

ब्लैंक कैप्स (न्यूजीलैंड पुरूष टीम) के आधिकारिक ट्विटर हैडल के मुताबिक, ‘‘ट्रेंट बोल्ट अच्छा महसूस नहीं कर रहे है इसलिए एहतियात के तौर पर अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। उम्मीद है कि वह कल लौटेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - गेंद पर अनजाने में लार लगा बैठे इंग्लैंड के डॉम सिब्ले तो जोश हेज़लवुड ने किया इस तरह बचाव

टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘‘उसने कल आठ ओवर गेंदबाजी की थी और मुझे लगता है कि वह थक गए हैं। उम्मीद है कि वह ठीक है और कल शिविर में शामिल होगा।’’ 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने घोषणा की है कि सितंबर तक पुरुष और महिला टीमों के लिए छह राष्ट्रीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में मार्च के अंत में क्रिकेट गतिविधियां रुक गईं थी। 

Latest Cricket News