A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के लिए खेलने पर नहीं दे रहा ध्यान, हर मौके को भुनाने की कोशिश: पृथ्वी शॉ

भारत के लिए खेलने पर नहीं दे रहा ध्यान, हर मौके को भुनाने की कोशिश: पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता था।

<p>पृथ्वी शॉ।</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पृथ्वी शॉ।

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का कहना है कि वो भारत के लिए खेलने पर नहीं सोच रहे हैं और फिलहाल सिर्फ हर मौके को भुनाने में लगे हैं। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बयान दिया था और कहा था कि शॉ को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह बना सकते हैं। इस पर शॉ ने कहा, 'मुझे उसके बारे में पता नहीं था। मेरे एक दोस्त ने मुझे उसका स्क्रीनशॉट भेजा था। जब मैंने उसे पढ़ा तो मुझे लगा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि सुनील सर मेरी तारीफ कर रहे हैं। मैं कोशिश करूंगा कि मैं उनके विश्वास को बनाए रखूं। मैं भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोच रहा। मैं सिर्फ मौकों को भुनाने में लगा हूं। मैं हर मैच पर रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं और ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा।'

आपको बता दें कि सिर्फ गावस्कर ही शॉ की तारीफ नहीं कर रहे हैं। बल्कि राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी भी शॉ के खेल से काफी प्रभावित हैं। शॉ ने आगे कहा, 'राहुल सर ने मुझे एक बहुत जरूरी बात बताई थी और कहा था कि जितनी ज्यादा हो सके उतनी गेंद खेलो, रन बनाने के बारे में ज्यादा मत सोचो। उनकी बातों का मुझ पर खासा प्रभाव पड़ा है। राहुल सर हमेशा कहते हैं कि सकारात्मक रहो। अगर आपका कोच आप पर विश्वास दिखाता है तो ये बहुत अच्छी बात होती है।'

शॉ ने आगे कहा, 'पोंटिंग हमेशा पारी को संवारने की बात करते हैं। उन्होंने मुझे नैचुलर गेम खेलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे हालात के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए। टी20 बहुत तेजी से आगे बढ़ता है ऐसे में अपनी रणनीति को जल्दी से अमल में लाना चाहिए।' शॉ ने ये भी कहा कि मुझे शॉट खेलने पसंद हैं। शॉ ने आगे कहा, 'मुझे शॉट खेलने पसंद हैं। फिर चाहे वो 4 दिन का मैच क्यों ना हो। मैं कोशिश करता हूं कि रन बनते रहें और स्कोरबोर्ड लगातार चलता रहे। आक्रामक शॉट खेलना ही मेरी ताकत है। मेरी कोशिश हमेशा आक्रामक शॉट खेलने की होती है।'

Latest Cricket News