A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ अनुकूल होना ही अहम होगा: ख्वाजा

भारत के खिलाफ अनुकूल होना ही अहम होगा: ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान अनुकूलन क्षमता अहम साबित होगी और कहा कि वे देश में खेलने के बीते अनुभव से सीख लेने की कोशिश करेंगे। 

Usman Khawaja- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Usman Khawaja

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान अनुकूलन क्षमता अहम साबित होगी और कहा कि वे देश में खेलने के बीते अनुभव से सीख लेने की कोशिश करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे की शुरूआत रविवार को विशाखापत्तनम में पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से करेगी और ख्वाजा का मानना है कि विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा होगा। 

ख्वाजा भारत में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में छह मैच खेल चुके हैं जो अब भंग हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं उस टी20 (विश्व कप) में खेला था और विकेट सचमुच ही बहुत अच्छा था।’’
 
ख्वाजा इस समय हैदराबाद में हैं और उन्होंने कहा,‘‘मेरे हिसाब से धर्मशाला का विकेट थोड़ा ज्यादा स्पिन हुआ था, मोहाली और बेंगलुरू में विकेट बल्लेबाजी के लिये काफी अच्छा था।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘आपको यहां जिस भी सतह पर खेलने को मिलेगा, आपको उसके अनुकूल होना होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने बीते समय में भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिये मुझे लगता है कि हमें उस अनुभव से मदद मिल सकती है। ’’ 

Latest Cricket News