A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज सीरीज के लिए उस्मान ख्वाजा की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

एशेज सीरीज के लिए उस्मान ख्वाजा की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

पूर्व विकेट कीपर हेली ने कहा कि जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर करेगा वह है ख्वाजा की बल्लेबाजी करने की क्षमता। ख्वाजा ने 2019 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है।

Usman Khawaja, Australia, Test team, Ashes series- India TV Hindi Image Source : GETTY Usman Khawaja

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हेली ने कहा कि क्वीन्सलैंड के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की एशेज सीरीज में वापसी हो सकती है। पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जो आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु हो रही है, उसके लिए डेविड वार्नर के पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हो सकते है। 

पूर्व विकेट कीपर हेली ने कहा कि जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर करेगा वह है ख्वाजा की बल्लेबाजी करने की क्षमता। ख्वाजा ने 2019 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें- शिखर धवन की तरह बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का यह वीडियो हो रहा है वायरल !

हेली ने सोमवार को सेन गोल्ड कोस्ट से कहा, ''ख्वाजा शानदार फॉर्म में हैं। ख्वाजा को ऑसट्रेलियन टीम को अपने ऑफ साईड के तकनीक से प्रभावित करना होगा। कवर ड्राइव या ऑफ ड्राइव लगाते समय कभी कभी उनका पैर नहीं चलता है।''

उन्होंने कहा, ''मैने उनके बल्लेबाजी की हाइलाइट्स देखी है वह शानदार पुल शॉट्स लगाते हैं, पर मुझे लगता है कि उन्हें अपने ड्राइव काम करने की जरुरत है।''

यह भी पढ़ें- T20 World cup, IND vs ENG Live Streaming : देखें भारत बनाम इंग्लैंड का वार्म अप मैच Online On Hotstar

हेली को लगता है अगर मार्कस हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो वार्नर के साथ ख्वाजा सलामी बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

हेली ने कहा, ''ख्वाजा ने काफी शील्ड क्रिकेट खेला है। अगर वह अपने फॉर्म को बनाए रखते हैं और हैरिस फॉर्म में नहीं लौटते हैं तो उनके लिए यह खास अवसर है टेस्ट में वापसी करने के लिए।''

Latest Cricket News