A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का हुआ निधन, 100वें जन्मदिन पर मिलने पहुंचे थे सचिन

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का हुआ निधन, 100वें जन्मदिन पर मिलने पहुंचे थे सचिन

वसंत रायज की के परिवार ने बताया कि दक्षिण मुंबई के वालकेश्वर में अपने निवास पर सोते समय 2.20 बजे उनका निधन हुआ।

Vasant Raiji, Indias oldest first class cricketer, sachin tendulkar, steve waugh, cricket news, ranj- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK Vasant Raiji

भारत के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बसंत रायजी का शनिवार तड़के निधन हो गया। वह 100 साल के थे। रायजी दाएं हाथ के बल्लेबाज। 1940 के दशक में रायजी ने कुल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और कुल 277 रन बनाए थे।

रायजी ने मुम्बई के लिए रणजी ट्राफी में बड़ौदा के खिलाफ पारी की शुरूआत की थी। वह 1941 की बाम्बे पेंटेंगुलर की हिंदुज टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रायजी ने लेखन किया था। पेशे से वह हालांकि चार्टर्ड एकाउंटेंट थे।

साल 2016 में बीके गुरुदाचार के निधन के बाद रायजी देश के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे। इस साल 26 जनवरी को रायजी ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था और इस जश्न में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ शामिल हुए थे।

सात मार्च को जॉन मैनर्स के निधन के बाद रायजी दुनिया के सबसे वयोवृद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेटर बने थे।

Latest Cricket News