A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कप्तान कोहली के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली इस उपलब्धि को बल्लेबाजी करते ही हासिल कर लेंगे!

ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से महज 8 रन पीछे हैं विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों लेकिन रिकॉर्ड बुक उनका पीछा नहीं छोड़ती। कोहली दुनिया भर में कहीं भी हों लेकिन वे हमेशा अपनी उपस्थिति महसूस करा ही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए कप्तान कोहली के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली इस उपलब्धि को बल्लेबाजी करते ही हासिल कर लेंगे! दरअसल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन पूरे करने से मात्र 8 रन पीछे हैं। कप्तान ने बेहद ही खतरनाक फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचों में 992 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का उच्चतम स्कोर 169 रन रहा है जो उन्होंने भारत के 2014 दोरे पर एमसीजी में बनाया था। कोहली ने 62 के औसत से ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं और उनके नाम पांच टेस्ट शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

वैसे आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक हजार रन पूरे करने वाले कोहली इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि भारत के ही कुछ महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मील के पत्थर को हासिल किया है। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया में 8 रन बनाकर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लेते हैं तो वह सचिन, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की बराबरी कर सकते हैं। भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 1809 रन बनाए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में भारत के शीर्ष स्कोरर हैं। उनके बाद लक्ष्मण का नंबर आता है जिन्होंने 1236 और द्रविड़ ने 1143 रन बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 20 टेस्ट मैचों में 6 शतक, सात अर्धशतक बनाए हैं। उनके सर्वोच्च स्कोर 241* रहा है।

आपको बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज को लेकर दोनों तरफ से काफी बयानबाजी हो रही है। हालांकि पहली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। 

Latest Cricket News