A
Hindi News खेल क्रिकेट दशक के बेस्ट खिलाड़ी बने कोहली तो वॉर्नर ने सबसे अलग अंदाज में दी उनको बधाई, देखें Video

दशक के बेस्ट खिलाड़ी बने कोहली तो वॉर्नर ने सबसे अलग अंदाज में दी उनको बधाई, देखें Video

कोहली के अवार्ड जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए एक ख़ास विडियो से बधाई दी है। 

David Warner Video on Instagram for Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : INSTA - @DAVIDWARNER31 David Warner Video on Instagram for Virat Kohli

आईसीसी अवार्ड्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने धमाल मचा दिया। उन्हें ना सिर्फ इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया बल्कि कोहली को आईसीसी ने इस दशक के सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड से नवाजा है। जो कि हर फॉरमेंट में अपनी छाप छोड़ने वाले दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है। इस तरह कोहली के अवार्ड जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए एक ख़ास विडियो से बधाई दी है। 

दरअसल, कोहली द्वारा दो बड़े - बड़े अवार्ड जीतने पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बलेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक शानदार विडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कोहली का एक विडियो शेयर किया है मगर उनकी शक्ल की जगह एक एक के द्वारा एडिट करके अपनी शक्ल लगा दी है। जिसके साथ वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा, "कोई भी नहीं बता सकता कि ये  खिलाड़ी बना है दशक का सर्वश्रेष्ठ।" उसके बाद वॉर्नर ने स्माईली के एमोजी को बनाया है। इस तरह वॉर्नर ने बेहतरीन विडियो के साथ कप्तान कोहली को मजाकिया अंदाज में बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मान दिया है। 

ये भी पढ़े - महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने दिया दशक का सबसे ख़ास 'स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट' अवार्ड 

गौरतलब है कि कोहली ने इस अवार्ड को पाने के बाद कहा, "अगर सिर्फ निरंतरता पर फोकस किया जाये तो मुझे नहीं लगता कि आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप मैदान पर उतरें तो हर हालत में टीम की जीत का प्रयास करें। ऐसा सोचने पर ही आप अपनी सीमाओं और क्षमताओं से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मेरी हमेशा यही सोच रही है। मैं मैदान पर अपना दिल और आत्मा लगा देता हूं और प्रयास करता हूं कि एक टीम के रूप में हम सही दिशा में बढें। नतीजा मिले या नहीं।’’ 

ये भी पढ़े- भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 'ग्रहण' बना 'साल 2020', जिसे कोई भी नहीं रखना चाहेगा याद

बता दें कि कोहली ने पिछले एक दशक के काल यानि साल 2011 से 2020 तक की बात करें तो सबसे ज्यादा 20,396 रन और 66 शतक व 94 अर्धशतक मारे हैं। इतना ही नहीं 70 से अधिक पारियों में देखा जाए तो इस दौरान उनक बल्लेबाजी औसत भी सबसे अधिक 56.97 का रहा। जबकि इस दौरान कोहली साल 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया के चैम्पियन खिलाड़ी भी रहे।

यह भी पढ़ें- 'अंपायर्स कॉल' को लेकर बोले सचिन तेंदुलकर कहा, इस पर विचार करने की है जरूरत

Latest Cricket News