A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित के कहने पर DRS लेना चाहते थे कोहली, लेकिन धोनी का इशारा देख रूक गए विराट, देखें वीडियो

रोहित के कहने पर DRS लेना चाहते थे कोहली, लेकिन धोनी का इशारा देख रूक गए विराट, देखें वीडियो

DRS को टीम इंडिया में धोनी रिव्यू सिस्टम क्यों कहा जाता है इसका ताजा उदाहरण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में देखने को मिला।

विराट और धोनी- India TV Hindi विराट और धोनी

DRS को टीम इंडिया में धोनी रिव्यू सिस्टम क्यों कहा जाता है इसका ताजा उदाहरण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में देखने को मिला। चौथे वनडे मैच में जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर थे तब उनकी एक गेंद हाशिम अमला के पैड से टकराई। जिसपर बुमराहर और धोनी ने कॉट बिहाइंड की अपील की। वहीं पास में खड़े रोहित शर्मा ने कप्तान कोहली से DRS लेने को कहा लेकिन रोहित के के कहने पर भी कोहली ने DRS नहीं लिया। 

कोहली ने DRS लेने के लिए धोनी की तरफ देखा लेकिन जब धोनी ने इशारों में मना किया तो कोहली ने DRS नहीं लिया और कोहली का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि जब रीप्ले में स्लो मोशन में देखा गया तो पता चला कि गेंद बल्ले से काफी दूर थी। 

जाहिर है एक बार फिर धोनी ने एक बार फिर विराट कोहली को गलत DRS लेने से बचा लिया। वैसे ये पहली बार नहीं हुआ कप्तान कोहली जब भी DRS लेते हैं तो धोनी की सलाह जरूर लेते हैं। 

Latest Cricket News