A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली को अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत नहीं : जहीर खान

कोहली को अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत नहीं : जहीर खान

एलन बोर्डर, माइक हसी, मिशेल जानसन और यहां तक भारत के संजय मांजरेकर ने कोहली के मैदानी व्यवहार पर नाराजगी जतायी। 

कोहली को अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत नहीं : जहीर खान- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES कोहली को अपनी आक्रामकता कम करने की जरूरत नहीं : जहीर खान

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार ने अपने मैदानी व्यवहार के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि वह जैसे हैं उन्हें वैसा ही रहना चाहिए। एलन बोर्डर, माइक हसी, मिशेल जानसन और यहां तक भारत के संजय मांजरेकर ने कोहली के मैदानी व्यवहार पर नाराजगी जतायी। 

जहीर ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि विराट को जो सबसे अच्छा लगता है वे उस पर कायम रहें। आपको जिसमें सफलता मिलती है वे उस पर कायम रहें। आपको सफलता के अपने फार्मूले से नहीं हटना चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि बाकी क्या कह रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हमेशा इस तरह से कड़ी होती है। ’’ 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी जहीर की हां में हां मिलायी। प्रवीण ने कहा, ‘‘कोहली अंडर-16, अंडर-19 और रणजी ट्राफी स्तर से ही आक्रामकता के साथ खेलता रहा है। अगर वह भारत की तरफ से खेलते हुए वही आक्रामकता दिखा रहा है तो यह क्या मुद्दा है। मैंने उसके साथ काफी क्रिकेट खेली है और मैं कह सकता हूं कि वह आक्रामकता के बिना अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल सकता।’’ 

Latest Cricket News