A
Hindi News खेल क्रिकेट धर्म के आधार पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों को विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

धर्म के आधार पर मोहम्मद शमी को निशाना बनाने वालों को विराट कोहली ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर धर्म के अधार पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया।

Virat Kohli gave a befitting reply to those who targeted Mohammed Shami on the basis of religion- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli gave a befitting reply to those who targeted Mohammed Shami on the basis of religion

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का अभियान हार के साथ शुरू हुआ। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज कर। भारत की इस हार के साथ सोशल मीडिया पर धर्म के अधार पर कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया। ट्रोल करने वाले इन लोगों को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब जवाब दिया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि धर्म को लेकर किसी पर हमला करना दयनीय बात है।

ENG vs AUS Dream 11 Prediction: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 टीम के कप्तान होंगे ग्लेन मैक्सवेल

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘‘ मैदान पर हमारे खेलने की एक अच्छी वजह है। सोशल मीडिया पर लिखने वाले वे रीढहीन लोग नहीं जिनमें किसी व्यक्ति से आमने सामने बात करने का साहस नहीं है। यह इंसानियत का सबसे निचला स्तर है। किसी पर धर्म के आधार पर हमला करने से ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता। कभी धर्म के आधार पर पक्षपात के बारे में नहीं सोचा। धर्म बहुत पवित्र चीज है। हमारे भाइचारे और दोस्ती को हिलाया नहीं जा सकता और इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता। जो लोग हमें समझते हैं, मैं उन्हें श्रेय देता हूं।’’ 

इसी के साथ विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस और शार्दुल ठाकुर के प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी बात की। हार्दिक पांड्या के बारे में कोहली ने कहा कि वह फिट है और उनकी चोट की चिंता नहीं है। शार्दुल हमारे प्लान में हैं, लेकिन वह क्या भूमिका निभाएंगे मैं अभी इसका खुलासा नहीं कर सकता।

IND vs NZ, T20WC Match Preview : भारत और न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, पहली जीत की तलाश में दोनों टीम

वहीं कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म को लेकर कहा "मैं किसी को बाहर नहीं करना चाहता। एक गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर हम विकेट लेने में नाकाम रहे। यह मैच में होता है। हमने संबोधित किया है कि क्या गलत हुआ। जो गलत हुआ उसे हमने स्वीकार कर लिया है। लेकिन हम बहाने नहीं देंगे।"

पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था, वैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट बोल्ड भी टीम इंडिया के लिए बाधा पैदा कर सकते हैं। कोहली ने इस गेंदबाज के बारे में कहा "हम उनके खिलाफ कई बार खेल चुके हैं। वह शाहीन को आईना दिखाने के लिए प्रेरित है और हम उसका मुकाबला करने के लिए प्रेरित हैं। यह सब मायने रखता है कि हम दबाव की स्थिति में कैसे बल्लेबाजी करते हैं।"

Latest Cricket News