A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की कप्तानी के बारे में कही ये बड़ी बात

पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की कप्तानी के बारे में कही ये बड़ी बात

भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद विराट को टेस्ट टीम का और रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी है।   

शोएब अख्तर- India TV Hindi Image Source : TWITTER शोएब अख्तर

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोहली को कप्तानी से हटाना मुखर्तापूर्ण होगा। 

भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद विराट को टेस्ट टीम का और रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी है। 

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि कोहली को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक कप्तान के रूप में टीम में बहुत निवेश किया है। वह पिछले तीन-चार साल से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।" 

उन्होंने कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोहित ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि कोहली ने अपनी कप्तानी पर बहुत निवेश किया है।" 

Latest Cricket News