A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली दे रहे हैं गावस्कर के उस 45 साल पुराने रिकॉर्ड पर दस्तक जिसके करीब सचिन फटक भी न पाए थे

कोहली दे रहे हैं गावस्कर के उस 45 साल पुराने रिकॉर्ड पर दस्तक जिसके करीब सचिन फटक भी न पाए थे

रिकॉर्ड्स और विराट कोहली अब एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। कोहली लगभग हर सिरीज़ में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। जिस तरह से उनका बल्ला रन उगल रहा है उसे देखते

Sachin tendulkar

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोहली और गावस्कर के अलावा राहुल द्रविड़ और दिलीप सरदेसाई ने भी टेस्ट सिरीज़ में 600 रनों का आंकड़ा पार किया है हालांकि कई रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले सचिन तेंदुलकर इस मामले में काफी पीछे रहे। यहां तक कि वह 500 रन भी नहीं छू सके। सचिन का किसी टेस्ट सिरीज़ में सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 493 रन रहा, जबकि उन्होंने पूरे करियर में 200 टेस्ट मैच खेले। 1970-71 में दिलीप सरदेसाई ने 642 रन बनाए थे, जबकि पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने दो बार 600 को पार किया, लेकिन गावस्कर के करीब नहीं जा सके। उन्होंने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में 619 रन और 2002 में इंग्लैंड में 602 रन जड़े थे

विराट की कप्तानी में होगी 29 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जाने कैसे

Latest Cricket News