A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पंड्या, के एल राहुल की व्यक्तिगत टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पंड्या, के एल राहुल की व्यक्तिगत टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती: विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या और के एल राहुल की टिप्पणियों को गलत करार दिया।

Hardik Pandya, Karan Johar and KL Rahul- India TV Hindi Image Source : @KARANJOHAR/INSTAGRAM Hardik Pandya, Karan Johar and KL Rahul

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और के एल राहुल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी हाल ही में दोनों खिलाड़ियों पर 2 मैच का बैन लगने की सिफारिश ही हुई थी कि कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों खिलाड़ियों को जोर का झटका दिया है। कोहली ने दोनों की इस हरकत पर बोलते हुए कहा कि दोनों की ये हरकत बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्होंने जो कुछ भी कहा है उससे भारतीय टीम का कुछ भी लेना-देना नहीं है और टीम इंडिया इससे इत्तेफाक नहीं रखती।

सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले कोहली ने कहा, 'जहां तक भारतीय क्रिकेट टीम की बात है हम किसी भी  अनुचित टिप्पणियों के साथ नहीं हैं। जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं उन्हें पता है कि उनसे क्या गलती हुई है और इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है। निश्चित तौर पर ये हर किसी के लिए ठेस पहुंचाने जैसा है और वो इसे जरूर समझेंगे कि जो भी हुआ वो सही नहीं था।'

कोहली ने आगे कहा, 'हम बतौर भारतीय क्रिकेट टीम उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते। मैं निश्चित तौर पर कहना चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट टीम में होने और एक जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनकी टिप्पणियों में शामिल नहीं हैं और वो उनकी व्यक्तिगत टिप्पणियां थीं।'

पंड्या को पहले वनडे में शामिल करने पर कोहली ने कहा, 'हम अभी भी फैसले का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के नजरिये से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में कोई तनाव या इसे लेकर कोई असहजता नहीं है। वो उनके निजी विचार थे और मैं पहले ही कह चुका हूं कि वो गलत थे।'

आपको बता दें कि करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में हार्दिक पंड्या और के एल राहुल ने काफी विवादित बातें कहीं थीं और इसके अलावा उन्होंने महिलाओं पर भी कई अभद्र टिप्पणियां की थीं। पंड्या और राहुल पर 2 मैच के बैन की सिफारिश की गई है।

Latest Cricket News