A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली और स्मिथ में कौन है किंग? जोंटी रोड्स ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

कोहली और स्मिथ में कौन है किंग? जोंटी रोड्स ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं समझा था।

Steve Smith and Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Steve Smith and Virat Kohli

आधुनिक क्रिकेट में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच तुलना इस समय जोरों पर है। कई क्रिकेट दिग्गज से लेकर पंडित तक इन दोनों में से एक को चुनने में असमर्थ दिखे। लेकिन साउथ अफ्रीका के शानदार दिग्गज खिलाड़ी रहे जोंटी रोड्स ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना में कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना। 

जोंटी ने स्मिथ और कोहली की तुलना को लेकर इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे कोहली को खेलते देखने में आनंद आता है।स्टीव स्मिथ की बात करें तो उसके खेलने का अंदाज और तकनीक रास नहीं आती। लेकिन वो जरूर रन मारता है। हालाँकि अगर कोई क्रिकेट देखना पसंद करता है तो वो विराट कोहली के शानदार शॉट्स देख कर मन्त्र मुग्ध हो जाता है। इसलिए मेरी लिस्ट में कोहली सबसे उपर है।"

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं समझा था। उनका मानना था कि आप दो महान खिलाड़ियों की तुलना नहीं कर सकते हैं। कोहली बेस्ट हैं लेकिन स्मिथ के रिकॉर्ड खुद बयाँ करतें हैं कि वो कितने बड़ें खिलाड़ी हैं। उन्होंने एशेज में एक साल बाद शानदार वापसी की और आईसीसी रैंकिंग में आते ही पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया, कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

सौरव गांगुली उर्फ़ दादा ने टाटा स्टील के इवेंट में हिंदुस्तान टाइम्स में कहा, "ये ऐसा सवाल है जिसका उत्तर नहीं दिया जा सकता। ये सब कुछ प्रदर्शन पर निर्भर है। कोहली इस समय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिससे हमें ख़ुशी मिलती है।"

इतना ही नहीं इसके बाद जब जोंटी से इस समय दुनिया के सबसे श्रेष्ठ फील्डर के बारें में पूछा गया तो उन्होंने टीम इंडिया के रविन्द्र जडेजा और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम लिया। 

जोंटी ने कहा, "जडेजा को खेलने के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं मिलता लेकिन गुप्टिल अपनी टीम की तरफ से हर एक मैच खेलते हैं। वो स्लिप, कवर्स और सीमा रेखा पर शानदार फील्डिंग करते हैं। जबकि जडेजा एक्स फैक्टर हैं। क्रिकेट में और भी शानदार फील्डर हैं लेकिन गुप्टिल मेरे लिए सबसे उपर हैं।"

बता दें की भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज ( 18 सितंबर ) मोहाली में खेला जाएगा। जिसमें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये निर्भर करता है की आप क्या चाहते है अगर आप शुरू में विकेट चाहहते हैं तो रबाडा और अगर आप रक्षात्मक तरीका अपनाना चाहते हैं तो बुमराह को इसमें महारथ हासिल है"

 

Latest Cricket News