A
Hindi News खेल क्रिकेट इस क्रिकेट टीम ने विराट कोहली को बनाया अपना मुरीद, लॉकडाउन में की थी प्रवासियों की मदद

इस क्रिकेट टीम ने विराट कोहली को बनाया अपना मुरीद, लॉकडाउन में की थी प्रवासियों की मदद

कोहली ने अपने संदेश में कहा,‘‘नमस्कार उत्तराखंड पैंथर्स। मैंने अपने जानने वालों से आपकी तस्वीरें देखी। आप इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।"

Virat Kohli Praised This cricket team To helped the migrants in lockdown- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli Praised This cricket team To helped the migrants in lockdown

देश में फैली कोरोनावायरस महामारी की वजह से इस समय देश में चौथा लॉकडाउन लगा हुआ है। इस लॉकडाउन की वजह से सभी काम ठप है और सबसे ज्यादा मार मजदूरों को पड़ी है। इस वजह से यह लोग पैदल ही अपने घर जाने पर मजबूर हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलने वाली एक टीम ने कुछ लोगों की मदद कर भारतीय कप्तान विराट कोहली का दिल जीता है।

‘उत्तराखंड पैंथर्स’ नाम की इस टीम के सदस्यों ने मिलकर गाजियाबाद में अपने घरों को लौट रहे हजारों प्रवासियों को तीन दिन तक भोजन और पानी मुहैया कराया जिसके बाद कोहली ने वीडियो संदेश भेजकर उनकी हौसलाअफजाई की। 

कोहली ने अपने संदेश में कहा,‘‘नमस्कार उत्तराखंड पैंथर्स। मैंने अपने जानने वालों से आपकी तस्वीरें देखी। आप इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दूसरों की मदद करने से बड़ा कोई काम नहीं होता और जिस लगन के साथ यह काम कर रहे हैं उसे देखकर बहुत खुशी हुई।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘मैं यही प्रार्थना करूंगा कि आपको ऐसा काम करने की और शक्ति मिले। पूरी मेहनत से इसे करते रहिये।’’ 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने जताया बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर शोक, किया ये भावुक ट्विट

कोहली के संदेश से यह पूरी टीम बेहद उत्साहित है। प्रवासियों की मदद के लिये पूरी टीम को एकत्रित करने वाले नरेंद्र नेगी ने कहा कि उनके एक मित्र ने कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ये तस्वीरें भेजी थी। 

नेगी ने ‘भाषा’ से कहा,‘‘मेरे एक दोस्त हैं और वे अनुष्का शर्मा के परिचित हैं। उन्होंने अनुष्का और विराट को तस्वीरें भेजी जिसके बाद कोहली ने हमारे लिये वीडियो संदेश भेजा था।’’ 

उत्तराखंड पैंथर्स नाम की इस टीम को जब अपने घरों को लौट रहे लोगों की दुर्दशा का पता चला तो उन्होंने उनके लिये भोजन और पानी की व्यवस्था की। नेगी ने कहा,‘‘हमारी एक क्रिकेट टीम है जिसमें उत्तराखंड के प्रवासी शामिल हैं। हम स्थानीय स्तर के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं। लॉकडाउन के दिनों में एक दिन दवाई लेने के लिये मैं वैशाली गया तो मैंने देखा कि लोग भूखे प्यास पैदल घरों को जा रहे हैं, इसके बाद हमारी टीम ने उनकी मदद करने का फैसला किया।’’ 

ये भी पढ़ें - ओलंपिक में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाने वाले बलबीर सिंह सीनियर के जीवन की जानें यह 6 बड़ी उपलब्धियां

उन्होंने कहा,‘‘हमें पुलिस ने बताया कि नगर निगम के एक स्कूल में हजारों मजदूरों को रखा गया है। हम सभी दोस्तों ने पैसे जुटाये। कुछ स्थानीय लोगों ने भी हमारी मदद की। हमने स्कूल में रहने वाले मजदूरों के लिये लगातार तीन दिन तक खाने पीने की व्यवस्था की। हमने इसमें कैटरिंग वाले से मदद ली थी।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News