A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच ना मिलने से नाखुश हैं विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच ना मिलने से नाखुश हैं विराट कोहली

उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘यह हम पर निर्भर नहीं है। हम अभ्यास मैच चाहते थे लेकिन हमें मिला नहीं। मुझे नहीं पता कि उसका क्या कारण है।’’   

Virat Kohli unhappy over not getting warm-up matches ahead of Test series against England- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli unhappy over not getting warm-up matches ahead of Test series against England

साउथम्पटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती थी लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका अनुरोध क्यों खारिज कर दिया गया। न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारने वाली भारतीय टीम को एक भी अभ्यास मैच नहीं मिला जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी। भारतीय टीम को अब तीन सप्ताह का ब्रेक मिला है। 

टीम 14 जुलाई को फिर नॉटिंघम में एकत्र होगी और चार अगस्त से टेस्ट श्रृंखला खेली जायेगी। यह पूछने पर कि क्या श्रृंखला से पहले प्रथम श्रेणी मैच बेहतर होता, कप्तान ने कहा कि यह कार्यक्रम बनाने वाले पर निर्भर करता है। 

उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘यह हम पर निर्भर नहीं है। हम अभ्यास मैच चाहते थे लेकिन हमें मिला नहीं। मुझे नहीं पता कि उसका क्या कारण है।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा कि तीन सप्ताह का समय श्रृंखला की तैयारी के लिये अच्छा है। 

उन्होंने कहा ,‘‘हमारे पास काफी समय है।’’ 

दरअसल बीसीसीआई ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच रद्द करने को कहा था जो भारतीय टीम को जुलाई में खेलने थे। 

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘भारत ए टीम का भी दौरा उसी समय होना है। भारत और भारत ए के बीच दो आधिकारिक प्रथम श्रेणी मैच होने थे लेकिन ईसीबी से बातचीत के बाद वे मैच रद्द कर दिये गए।’’ 

इंग्लैंड क्रिकेट का घरेलू सत्र शुरू होने के कारण काउंटी टीम के खिलाफ मैच भी संभव नहीं है ।

Latest Cricket News