A
Hindi News खेल क्रिकेट रबाडा की एक गाली और विराट ने 15 सेकंड में तय कर दिया मैच का नतीजा

रबाडा की एक गाली और विराट ने 15 सेकंड में तय कर दिया मैच का नतीजा

विराट को दी गई गाली कैसे सुसाइड वाली गोली बन जाती है इसका अहसास दक्षिण अफ्रीकी टीम को केपटाउन वनडे में हो गया। मैच के हीरो विराट कोहली बने। लेकिन अफ्रीकी टीम के लिए विलेन रबाडा साबित हुए क्योंकि इनके जोश ने अफ्रीका के होश उड़ा दिए।

कगीसो रबाडा और विराट...- India TV Hindi कगीसो रबाडा और विराट कोहली

विराट को दी गई गाली कैसे सुसाइड वाली गोली बन जाती है इसका अहसास दक्षिण अफ्रीकी टीम को केपटाउन वनडे में हो गया। मैच के हीरो विराट कोहली बने। लेकिन अफ्रीकी टीम के लिए विलेन रबाडा साबित हुए क्योंकि इनके जोश ने अफ्रीका के होश उड़ा दिए।

विराट

इस तस्वीर में विराट के नाबाद 160 रन का राज छिपा है। हिंदुस्तान की ऐतिहासिक जीत छिपी है... अफ्रीका का काल छिपा है... 25 साल का बदलता इतिहास छिपा है। मैच की 15वीं गेंद...रबाडा की गेंद विराट के पैड से टकराती है जोरदार अपील होती है। अंपायर की उंगली ऊपर और हिंदुस्तान का जोश नीचे... ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा... लेकिन 15 सेकंड के अंदर विराट DRS की अपील करते हैं और इतिहास बदलने का शंखनाद होता है।विराट

विराट की आंखों के सामने रबाडा की गाली घूम रही थी 15 सेकंड के अंदर जो कुछ मैदान पर हुआ था उसने विराट ज्वाला को और भड़का दिया था। इसी ओवर में विराट ने झन्नाटेदार चौका भी जड़ा। लेकिन रबाडा भी अपनी ज़िद पर अड़े थे। वो विराट को बार बार छेड़ते...कभी बाउंसर मारते...कभी विराट को स्टंप समझकर थ्रो मारते। कोहली रबाडा की हर एक हरकत पर हंसते और बल्ले से जवाब देते।

विराट ने केपटाउन में 160 रन की नाबाद पारी खेली। वनडे का 34 वां शतक जड़ा। कोहली ने पारी का पहला चौका भी रबाडा पर जड़ा और आखिरी चौका भी। मैदान पर विराट अपने जोश से सामने वाली टीम पर दबाव बनाते हैं लेकिन केपटाउन में विराट की हंसी अफ्रीका को ज्यादा दर्द दे रही थी।

जितना विराट हंसते उतना दक्षिण अफ्रीका के हौसले टूटते। मैच का नतीजा तो विराट ने 15 सेकंड में तय कर दिया था बाकी के 6 घंटे तो अफ्रीकी टीम रबाडा की गाली पर आंसू बहा रही थी।

Latest Cricket News