A
Hindi News खेल क्रिकेट इंडिया टीवी से बोले वीरेंद्र सहवाग टी 20 सिरीज़ में टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप

इंडिया टीवी से बोले वीरेंद्र सहवाग टी 20 सिरीज़ में टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप

सहवाग ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'क्रिकेट की बात' में कहा 'मुझे लगता है कि टीम इंडिया 3-0 से टी 20 सिरीज़ में कंगारुओं का सूपड़ा साफ करेगी और हमें ऑस्ट्रेलियाई को हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।'

virender sehwag- India TV Hindi virender sehwag

रांची: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से रौंदकर वनडे रैंकिंग में बादशाहत हासिल की थी। सहवाग ने इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'क्रिकेट की बात' में कहा 'मुझे लगता है कि टीम इंडिया 3-0 से टी 20 सिरीज़ में कंगारुओं का सूपड़ा साफ करेगी और हमें ऑस्ट्रेलियाई को हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।'

वनडे सिरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और टी 20 फॉर्मेट में तो उसका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद खराब है। दोनों टीमों के बीच हुए 13 टी 20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 9 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पिछली टी 20 सिरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था। गौरतलब है कि अबतक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 टी 20 सिरीज़ में से ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 सिरीज़ में जीत मिली है।

वहीं टीम इंडिया में शिखर धवन की वापसी पर वीरू ने कहा कि 'मुझे लगता है टी 20 में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे। श्रीलंका में दोनों ओपनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि शिखर को पारिवारिक कारणों की वजह से सिरीज़ बीच में छोड़नी पड़ी थी लेकिन अब वो टीम के साथ वापस जुड़ गए हैं और उन्हें टीम में खेलने का मौका जरूर मिलेगा।'

सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वो टीम इंडिया के लिए परेशानी जरूर खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा 'डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच टी 20 में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। वनडे सिरीज़ के आखिरी के मैचों में इन दोनों ओपनर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और अगर ये दोनों 10-15 ओवर टिक जाते हैं तो भारत से मैच छीन सकते हैं।

Latest Cricket News