A
Hindi News खेल क्रिकेट फुटबॉल के हब बार्सिलोना में क्रिकेट मैदान बनाने के पक्ष में वोटिंग

फुटबॉल के हब बार्सिलोना में क्रिकेट मैदान बनाने के पक्ष में वोटिंग

फुटबॉल के हब बार्सिलोना में क्रिकेट मैदान बनाने के पक्ष में वोट करना, हैरानी की बात है क्योंकि शहर के लोगों ने मनोरंजन की दूसरी सुविधाओं के बजाय क्रिकेट मैदान बनाने के लिए मतदान किया।

<p>फुटबॉल के हब...- India TV Hindi Image Source : GETTY फुटबॉल के हब बार्सिलोना में क्रिकेट मैदान बनाने के पक्ष में वोटिंग

बार्सिलोना| स्पेन के शहर बार्सिलोना को फुटबॉल के गढ़ के रूप में जाना जाता है और यह शहर स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का गृहनगर भी है। हालांकि फुटबाल के हब में क्रिकेट मैदान बनाने के पक्ष में वोट करना, हैरानी की बात है क्योंकि शहर के लोगों ने मनोरंजन की दूसरी सुविधाओं के बजाय क्रिकेट मैदान बनाने के लिए मतदान किया।

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना ने अपने नागरिकों को साइक्लिंग लेन से लेकर खेल के मैदानों तक की नई सुविधाओं के लिए 30 मिलियन यूरो (करीब 2.66 अरब रुपए) के पैकेज पर वोट करने का मौका दिया और 821 परियोजनाओं में से क्रिकेट मैदान को सबसे अधिक वोट मिले। यह सब युवा महिलाओं के एक समूह के नेतृत्व में चले अभियान के कारण संभव हुआ।

लड़कियों ने अपने प्रस्ताव में लिखा, " इस परियोजना में सिर्फ लड़कियां शामिल हैं। प्रशिक्षण से महिला के रूप में हम सशक्त महसूस करते है। हम अपने कौशल को स्वतंत्र रूप से विकसित कर सकते हैं। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य महिला क्रिकेट एकादश टीम स्थापित करना है।"

20 वर्षीय हिफ्सा बट ने कहा कि शहर में इस खेल की शुरूआत 2018 में हुई थी जब उनके जिम प्रशिक्षक ने उन्हें स्कूल के समय के बाद क्रिकेट क्लब शुरू करने की जानकारी दी थी।

Latest Cricket News