A
Hindi News खेल क्रिकेट तो इस वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर

तो इस वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। युवा ऑलराउडंर वाशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

वाशिंगटन सुंदर- India TV Hindi वाशिंगटन सुंदर

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। युवा ऑलराउडंर वाशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

टीम के मीडिया मैनेजर ने बताया कि तमिलनाडु के 18 साल के आलराउंडर सुंदर की तबियत ठीक नहीं है। उन्होंने टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। 

सुंदर ने मोहाली में दूसरे वनडे के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में एक विकेट चटकाया लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम ने तीन घंटे तक ट्रेनिंग की। 

सुंदर बायें हाथ से बल्लेबाजी जबकि दायें हाथ से आफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्हें चोटिल केदार जाधव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 

Latest Cricket News