A
Hindi News खेल क्रिकेट 40 साल की उम्र के बाद भी कायम है वसीम जाफर का जलवा, बने एशिया के पहले बल्लेबाज

40 साल की उम्र के बाद भी कायम है वसीम जाफर का जलवा, बने एशिया के पहले बल्लेबाज

वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोक डाला।

Wasim Jaffer- India TV Hindi Image Source : PTI Wasim Jaffer

वसीम जाफर भले ही 41 साल के होने वाले हों लेकिन उनके खेल पर उम्र का बिलकुल भी असर नहीं पड़ रहा है। जाफर लगातार रणजी ट्रॉफी 2018-19 में रन बना रहे हैं और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जाफर ने जैसे ही उत्तराखंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया वैसे ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो एशिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका। 

दरअसल, जाफर अब एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 साल की उम्र के बाद दो दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जाफर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोक डाला। जाफर ने 296 गेंदों में 206 रनों की पारी खेली।

जाफर के 206 रनों की मदद से विदर्भ ने उत्तराखंड के खिलाफ तीसरे दिन पहली पारी में छह विकेट पर 559 रन बनाकर 204 रन की बढ़त ले ली। उत्तराखंड ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे। विदर्भ ने अपने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया, कल 111 रन पर खेल रहे जाफर ने 296 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 26 चौके लगाए।

वहीं, संजय रामास्वामी 278 गेंद में 20 चौकों की मदद से 141 रन बनाकर आउट हुए। अक्षय वाडकर शतक बनाने से दो रन से चूक गए। उन्होंने 167 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आदित्य सरवटे 57 रन बनाकर खेल रहे थे।  

Latest Cricket News