A
Hindi News खेल क्रिकेट हम भारत को अंडर-19 विश्व कप में हरा सकते हैं: पाकिस्तानी मुख्य कोच

हम भारत को अंडर-19 विश्व कप में हरा सकते हैं: पाकिस्तानी मुख्य कोच

एजाज ने कहा, ‘‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है। ’’   

India vs Pakistan, Under 19 World Cup- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI We can beat India in Under-19 World Cup: Pakistani head coach

कराची। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद को लगता है कि उनकी टीम 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आगामी आईसीसी युवा विश्व कप में गत चैम्पियन और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है। एजाज ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं। इसलिये हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था। ’’

एजाज ने कहा, ‘‘बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है। ’’ 

पाकिस्तान ने बीते समय में दो बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।

Latest Cricket News