A
Hindi News खेल क्रिकेट डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की आईसीसी 2019 विश्व कप की तैयारी

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की आईसीसी 2019 विश्व कप की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम- India TV Hindi ऑस्ट्रेलिया टीम

आईसीसी 2019 विश्व कप में अब 500 से भी कम दिन रह गए हैं। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, 'हम 2019 विश्व कप के मद्देनजर प्लेइंग इलेवन को तैयार कर रहे हैं। हालांकि अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा। हमारी टीम वनडे मैचों को विश्व कप के लिहाज से खेल रही है। मेरा मानना है कि इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा।'

वनडे में इंग्लैंड के बेहतरीन प्रदर्शन पर स्टार्क ने कहा, 'उनकी टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रही है जो उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उतारी थी। इसका उन्हें फायदा मिला है और ये उनके खेल में भी दिख रहा है।' जब स्टार्क से पूछा गया कि क्या वो सीरीज के बाकी मैच भी खेलेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से फिट हूं। अभी सीरीज में 3 मैच और बचे हैं और मैं तीनों मैचों को खेलने की सोच रहा हूं।'  

आपको बता दें कि कंगारू टीम ने ऐशेज सीरीज जीत ली है लेकिन वनडे में टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में टीम को इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया आखिरी 10 में से 9 वनडे मैच हारा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

Latest Cricket News