A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ये है खास प्लान

रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ये है खास प्लान

रोहित ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करने के लिये टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘धर्मशाला में पहले मैच में हार के बाद हमने बेहतरीन वापसी की। हमारे खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।

रोहित शर्मा- India TV Hindi रोहित शर्मा

विशाखापट्टनम: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में आठ विकेट से बड़ी जीत से लगातार आठवीं बाइलेटरल सिरीज़ जीती और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को विदेशी दौरों में निरंतरता बरकरार रखने की जरूरत है।

शिखर धवन ने नाबाद शतक जमाया जिससे भारत ने यह मैच आसानी से जीतकर तीन मैचों की सिरीज़ 2-1 से अपने नाम की। भारत अब श्रीलंका से तीन मैचों की टी20 सिरीज़ खेलेगा और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगा। 

रोहित का मानना है कि यह युवा टीम आगे की कड़ी चुनौती के लिये तैयार है। उन्होंने कहा,‘‘हमें यह निरंतरता बरकरार रखने की जरूरत है। हम अब विदेश दौरे पर जाएंगे तथा अगले डेढ़ साल चुनौतीपूर्ण होंगे और हमें इसके लिये तैयार रहना होगा। युवा खिलाड़ियों ने टीम में काफी ऊर्जा भरी है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनौतियों के तैयार होंगे।’’ 

रोहित ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी करने के लिये टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘‘धर्मशाला में पहले मैच में हार के बाद हमने बेहतरीन वापसी की। हमारे खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया। आज भी एक समय वे (श्रीलंका) छह रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे लेकिन हमने अच्छी वापसी की। यह इस टीम की पहचान है कि जब हम पर दबाव बनाया जाता है तब हम शानदार वापसी करते हैं।’’

विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के कारण रोहित इस श्रृंखला में भारत की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘कप्तान के रूप में पहला मैच कड़ी परीक्षा वाला रहा। दूसरे मैच में हमने पर्याप्त रन बनाये। कप्तान के रूप में खुद को स्थापित करने के हिसाब से वह मेरे लिये बहुत अच्छा मैच था।’’ 

Latest Cricket News