A
Hindi News खेल क्रिकेट शाहिद आफ़रीदी ने वजह बताई क्यों भारतीय तिरंगे का किया था सम्मान

शाहिद आफ़रीदी ने वजह बताई क्यों भारतीय तिरंगे का किया था सम्मान

Shahid afridi- India TV Hindi Shahid afridi

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने स्विटज़रलैंड में आइस क्रिकेट के दौरान भारतीय तिरंगे का सम्मान कर सैकड़ों भारतियों के दिल जीत लिए थे. आफ़रीदी के साथ भारतीय फ़ैंस तस्वीर खिचवा रहे थे और उनके हाथ में तिरंगा था. आफ़रीदी ने देखा कि तिरंगा उन्होंने ठीक से नहीं पकड़ा हुआ है तो उन्होंने उन्हें तिरंगा ठीक से पकड़ने को कहा. इसका वीडियो वायरल हो गया था. 

अब आफ़रीदी ने तिरंगे के सम्मान की वजह बताई है. उन्होंने का, "हमें दूसरे देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और इसीलिए मैंने उन्हें तिरंगा ठीक से पकड़ने के लिए कहा था."

आफ़रीदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक समस्याओं का खिलाड़ियों की दोस्ती पर कोई असर नही है. "दोनों देशों के क्रिकेटर्स दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए खेलना चाहते हैं. हम शांती के दूत हैं और दुनियां में अमन और मोहब्बत का पैग़ाम पहुंचाना चाहते हैं. बम सब बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने आइस क्रिकेट को बहुत एंजॉय किया."

Latest Cricket News