A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे वनडे में तूफानी पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास को लेकर कही ये बड़ी बात

तीसरे वनडे में तूफानी पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास को लेकर कही ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है।

<p>तीसरे वनडे में...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES तीसरे वनडे में तूफानी पारी खेलने वाले क्रिस गेल ने लिया बड़ा फैसला, क्रिकेट से संन्यास पर कही ये बड़ी बात

पोर्ट ऑफ स्पेन| वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ डकवर्थ-नियम लुइस नियम के अनुसार छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। 

गेल ने मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और महज 41 गेंदों में 72 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, "मैं संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा।"

मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "मेरे जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है।"

भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब टीम इंडिया 22 अगस्त से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।  

Latest Cricket News