A
Hindi News खेल क्रिकेट जब पहली बार उमेश यादव ने की थी द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी, बताया कैसा था उनका अनुभव

जब पहली बार उमेश यादव ने की थी द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी, बताया कैसा था उनका अनुभव

मेश यादव का साल 2008-09 में पहली बार दुलिप ट्रॉफी में लक्ष्मण और द्रविड़ से सामना हुआ था।

Umesh Yadav, Rahul Dravid, VVS Laxman, Duleep Trophy, Duleep Tropjy Cricket, Cricket news, India Cri- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Umesh Yadav 

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घरेलू क्रिकेट में जब वह पहली बार वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी की थी तो उन्हें कैसा महसूस हुआ था। उमेश यादव का साल 2008-09 में पहली बार दुलिप ट्रॉफी में लक्ष्मण और द्रविड़ से सामना हुआ था।

उमेश ने कहा, ''साउथ जोन खिलाफ मुकाबला था और मैं पूरी तरह से नर्वस था। सामने दो दिग्गज बल्लेबाज थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इनके खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करूं।''

उन्होंने कहा, ''हालांकि जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो मुझमें कुछ आत्मविश्वास पैदा हुआ और सौभाग्य से मैंने लक्ष्मण (13) और द्रविड़ (7) दोनों को आउट किया था। इन दो विकटों के बाद मेरा हौसला और बढ़ गया था।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले के ठीक 16 महीने बाद ही उमेश को भारतीय वनडे टीम में खेलने का मौका मिल गया था। उमेश ने जिम्मबाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया। 

उमेश ने कहा, ''मैंने साउथ जोन के खिलाफ उस मुकाबले में कुल 5 विकेट लिए थे जिसमें से राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान बल्लेबाजों का विकेट था। मेरे लिए यह एक बेहतरीन एहसास था।''

उमेश यादव मौजदूा भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य में से एक हैं। वह भारत के लिए अबतक 46 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 144 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उमेश को 106 विकेट मिला है जबकि टी-20 में उनके 9 विकेट हैं।

 

Latest Cricket News