A
Hindi News खेल क्रिकेट जब पानी से भरी पिच पर सचिन ने किया खतरनाक गेंदों का सामना, देखें VIDEO

जब पानी से भरी पिच पर सचिन ने किया खतरनाक गेंदों का सामना, देखें VIDEO

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में मैक्ग्राथ और ब्रैट ली जैसे कई खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया। 

sachin tendulkar- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES जब पानी से भरी पिच पर सचिन ने किया खतरनाक गेंदों का सामना, देखें VIDEO

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में  मैक्ग्राथ और ब्रैट ली जैसे कई खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया। उस दौरान खतरनाक गेंदबाजों का सामना करने के लिए सचिन प्रैक्टिस के दौरान नए-नए तरीके इस्तेमाल किया करते थे जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

दरअसल, सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह पानी से भरी पिच पर गेंदबाजों का सामना करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि पानी से भरी इस पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद सचिन के बल्ले पर काफी तेजी से आ रही है। इसके बावजूद सचिन बेहतरीन तरीके से गेंदों को डिफेंड कर रहे हैं। इस दौरान सचिन ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए पैड और हेलमेट पहन रखा है।

सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "खेल के लिए प्यार और जुनून हमेशा आपको अभ्यास करने के नए तरीके खोजने में मदद करता है और सबसे ज्यादा आपको इसमें आनंद आता है।"

गौरतलब है कि सचिन ने साल 2013 में वेस्टइंडीज खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कुल 34,357 रन बनाए जिसमें 100 शतक भी शामिल हैं। हाल ही में सचिन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि सलामी बल्‍लेबाज के रूप में मौका देने के लिए उन्‍हें काफी मिन्‍नतें करनी पड़ी थी।

Latest Cricket News