A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वॉर्न की तारीफ में यूसुफ पठान ने पढ़े कसीदे, कहा- हर कप्तान उनसे सीख सकता है

शेन वॉर्न की तारीफ में यूसुफ पठान ने पढ़े कसीदे, कहा- हर कप्तान उनसे सीख सकता है

तूफानी बल्लेबाज युसूफ पठान ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर के तौर पर खुद का नाम बनाया है। युसूफ की असली प्रतिभा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में देखने को मिली थी।

<p>शेन वॉर्न की तारीफ...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES शेन वॉर्न की तारीफ में यूसुफ पठान ने पढ़े कसीदे, कहा- हर कप्तान उनसे सीख सकता है

तूफानी बल्लेबाज युसूफ पठान ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर के तौर पर खुद का नाम बनाया है। युसूफ की असली प्रतिभा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन में देखने को मिली थी। पठान के शानदार खेल के दम पर राजस्थान रॉयल्स खिताब जीतने में कामयाब रहा।

पहले सीजन में शेन वार्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल खिताब की रेस में नहीं था लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही टीम ने सबको हैरान कर दिया। आईपीएल के पहले सीजन को याद करते हुए यूसुफ पठान ने पिछले महीने कहा था कि शेन वॉर्न की बदौलत राजस्थान रॉयल्स खिताब जिताने में सफल रहा। अब एक बार फिर पठान ने 2008 आईपीएल सीजन को याद करते हुए शेन वॉर्न की तारीफ की है।

यूसुफ ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा कि वह टीम मीटिंग में शेन वार्न की स्पीच से काफी प्रेरित हुए थे। वार्न की बातों को याद करते हुए यूसुफ ने कहा, "मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने कहा था कि भले ही हम हार जाए लेकिन अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं तो अपनी टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। हम निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कप जीत सकते हैं।”

यूसुफ ने आगे कहा, मैं जब भी राजस्थान जाता हूं तो मुझे ऐसा ही फील होता है कि मैं 2008 में आ गया हूं।" आईपीएल 2008 में पठान ने 435 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने वॉर्न की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया का हर कप्तान उनसे सीख सकता है। उन्होंने कहा, "यह वार्न का भाषण ही था जिसने टीम को संपूर्ण रूप से प्रेरित किया और हम अगले मुकाबले में किंग इलेवन पंजाब को हराने में कामयाब रहे।" 

गौरतलब है कि राजस्थान में तीन सीजन बिताने के बाद पठान कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे। केकेआर में भी यूसुफ का सफर शानदार रहा और गौतम गंभीर के नेतृत्व में उन्होंने दो आईपीएल खिताब जीते। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का थाम लिया। हालांकि पिछले साल आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम नें खरीदने में अपनी रुचि नहीं दिखाई।

Latest Cricket News