A
Hindi News खेल क्रिकेट क्यों कहते थे ज़हीर अब्बास को रन मशीन

क्यों कहते थे ज़हीर अब्बास को रन मशीन

नयी दिल्ली: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में एक ज़हीर अब्बास एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिन्हें रन मशीन का ख़िताब दिया गया

क्यों कहते थे ज़हीर...- India TV Hindi क्यों कहते थे ज़हीर अब्बास को रन मशीन

नयी दिल्ली: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में एक ज़हीर अब्बास एक ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिन्हें रन मशीन का ख़िताब दिया गया था।

ज़हीर अब्बास ने जब भी बड़ा शतक लगाया उनका स्ट्राइक रेट 80 से ऊपर रहा। जिस सहजता और आसानी से वह रन बना लेते थे पता ही नहीं चलता था कि कब वह बड़े स्कोर की तरफ जा चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें रन मशीन कहा जाता था।

अब्बास ने 1969 में टेस्ट में शुरुआत की और दूसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दोहरा शतक (274) बना डाला। इसके बाद उन्होंने तीन ओर दोहरे शतक बनाए। उन्होंने आख़िरी दोहरा शतक(215) 1983 में भारत के ख़िलाफ लगाया था।

टेस्ट ही नहीं अब्बास वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी हैं।

Latest Cricket News